🩺 नर्सिंग महासंघ ने वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर विधायक भरत सिंह चौधरी से की मुलाकात
नर्सिंग महासंघ नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रतिनिधिमंडल ने आज रुद्रप्रयाग के विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी से भेंट कर नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की माँग की।
बैठक के दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने राज्य के बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। महासंघ ने कहा कि लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया शुरू न होने के कारण सैकड़ों योग्य नर्सिंग अधिकारी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं।
महासंघ ने अपनी प्रमुख माँगों में कहा कि—
वर्तमान समय में भर्तीयो में हो रही धांधली को देखते हुए नर्सिंग अधिकारियों के भर्ती पूर्व की भांति वर्ष वार तरीके से सम्पन्न किया जाए जिससे भर्ती में पारदर्शिता बनी रहे,,
उत्तराखंड के मूल निवासियों को प्राथमिकता दी जाए।
विधायक श्री भरत सिंह चौधरी जी ने महासंघ की माँगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर यह मुद्दा उनके समक्ष रखेंगे
इस अवसर पर नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र कुकरेती, मीडिया प्रभारी प्रवेश रावत सहित महासंघ की कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।