बृहस्पतिवार को बहु संख्या में नर्सिंग अभ्यार्थी सुबह ग्यारह बजे चकराता रोड बिंदालपुल के समीप एकत्रित होकर स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास यमुना कॉलोनी की और चले, नर्सिंग अभ्यार्थीयों ने अपने मान सम्मान को देखते हुवे वर्षवार भर्ती की मांग की इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ज्योति रौतेला और भी साथ रहे, उन्होंने नर्सिंग अभ्यार्थियों की मांग को न्यायोचित ठहराया, उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यार्थीयों को तो वर्षवार नियुक्ति दे दी जाती है तो वहीं इनको इस भर्ती वंचित रखकर अब लिखित परीक्षा की विज्ञप्ति निकाल दी जाती है अब इन अभ्यार्थीयों का आठ से दस वर्ष का अनुभव है जो कि हास्पिटलों के लिए अति आवश्यक है, इस अवसर पर यूकेडी के महानगर अध्यक्ष प्रवीन चन्द्र रमोला ने कहा इस सरकार मनमानी से हर वर्ग हर तपके के लोगों को सड़कों में उतरने पर मजबूर किया है जैसे कि इन नर्सिंग अभ्यार्थियों के साथ हो रहा है, कोरोना काल में तो अपनी साख बचाने के लिए इन पर फूलों की वर्षा करी और अब इनका वह त्याग भूल गई, ये दोहरा चरित्र इन राजनीतिक पार्टियों का ही हो सकता है, आनेवाले 2027 में यूकेडी इनको दिखायेगी आज उत्तराखण्ड का हर व्यक्ति यूकेडी से आस लगाये हुवे है, इस अवसर पर नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुण्डीर सचिव राजेंद्र कुकरेती, सरिता जोशी संरक्षक विकास पुण्डीर सहित पूरे प्रदेश के सभी नर्सिंग वेरोजगारों ने कहा कि जबतक मांग नहीं मानी जाती तबतक धरना जारी रहेगा
