नर्सिंग अभ्यर्थी का हुजूम उतरा सडकों पर स्वास्थ्य व्यवस्थायें हुई बेहाल
बृहस्पतिवार को बहु संख्या में नर्सिंग अभ्यार्थी सुबह ग्यारह बजे चकराता रोड बिंदालपुल के समीप एकत्रित होकर स्वास्थ्य मंत्री के सरकारी आवास यमुना कॉलोनी की और चले, नर्सिंग अभ्यार्थीयों ने अपने मान सम्मान को देखते हुवे वर्षवार भर्ती की मांग की इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ज्योति रौतेला और भी साथ…
